बलिया:अयोध्या पर सुप्रीम फैसले से पहले प्रशासन मुस्तैद,SP ने किया शांति व्यवस्था की अपील - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:अयोध्या पर सुप्रीम फैसले से पहले प्रशासन मुस्तैद,SP ने किया शांति व्यवस्था की अपील

    बाँसडीह। रामजन्म भूमि(अयोध्या) पर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के संदर्भ में सामाजिक समरसता ,आपसी प्रेम सौहार्द्र को आपस बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को बाँसडीह कोतवाली परिषर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
    शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से प्रेम पूर्वक अपील किया कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कभी भी आ सकता है। कोर्ट का फैसला आने पर सर्वसम्मति से सभी को उसका सम्मान सहित स्वीकार करना है।

    उन्होंने बताया कि जनपद बलिया के बाँसडीह का ऐतिहासिक क्षेत्र आपसी प्रेम,सौहार्द व भाईचारा का मिशाल रहा है। मैंने बारीकी से निरीक्षण किया है कि बाँसडीह कोतवाली के किसी भी अभिलेखों में किसी प्रकार की कोई समस्या दर्ज नही हुई है।हम आपसे यही अपील करते है कि पूर्व की भांति अब भी शांति व्यवस्था कायम रहे।
    साथ फैसले के खिलाफ किसी भी प्रकार की बयानबाजी न हो।पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि हमारी साइबर सेल फेसबुक,व्हाटसअप,ट्वीटर सहित सभी सोशल मीडिया पर नजर रख रही है ।आप सभी कृपया सोसल मीडिया के  संचालन में सतर्कता बरते किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचे।
    उपजिलाधिकारी बाँसडीह दुष्यंत मौर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिये कि सामाजिक सरोकार एवं आपसी रिश्ता मधुरता के साथ कायम रहे।
    शांति समिति की बैठक में सभी ने भरोसा दिलाया कि  बाँसडीह के इतिहास में आजादी के पहले या आजादी के बाद अभी तक कोई घटना ना हुई है और न ही कभी होगी बाँसडीह क्षेत्र गंगा-जमुनी तहजीब,वीर सेनानियों एवं धर्मावलम्बियों के लिए प्रख्यात है।जिन लोगो ने जाती,धर्म से ऊपर उठकर देशहित में कार्य किया है।
    बैठक में क्षेत्राधिकारी बाँसडीह अशोक सिंह, कोतवाल राजेश कुमार सिंह,
    चंद्रशेखर सिंह,रामराज तिवारी,सुजीत सिंह परिहार,पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह, प्रतुल ओझा,डॉ डी0के0 शुक्ला,मैनुद्दीन अहमद,अहमद अली,हाफी शकील अंसारी,हरेकृष्ण वर्मा,पवन तिवारी, मस्जिद सदर अध्यक्ष एखलाख खा, हाजी फरजान,डॉ मकसूद,पिंटू खान,आदम अली,नई मस्जिद अध्यक्ष हाजी हमीदुल्लाह अंसारी सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में हिन्दू मुस्लिम समुदाय की  सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।