बलिया : पशुपालकों के लिए वरदान जैसे हैं पशु आरोग्य मेले ,पशु आरोग्य मेले में हुआ 625 पशुओं का उपचार
बांसडीह।विकास खंड बांसडीह के अंतर्गत ग्राम सभा सेरिया में उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह ने किया । पशु आरोग्य मेले में भारी संख्या में आसपास के गांवों के पशुपालको ने अपने पशुओं के साथ हिस्सा लिया। इस पशु आरोग्य मेले में करीब 625 पशुओं का उपचार ,लघु शल्य चिकित्सा,बांझपन चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भधान किया गया।
इस मेले से पशुपालकों को होने वाले लाभ के बारे में डा0 राज भार्गव बताते हैं, "एक ही जगह पशुओं को कई तरह जानकारी, निशुल्क इलाज और दवा मिल रही है, जिससे पशुपालकों को फायदा हो रहा है।उन्होंने जीवामृत व घनामृत के बारे में बताया। इन मेलों के द्वारा पशुपालको में अच्छे जानवर पालने की जागरूकता आएगी। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यह मेला बहुत ही उपयोगी है।
प्रभारी उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी बांसडीह डा0 मनोज राव ने पशु आरोग्य मेले में उपस्थित पशुपालको को संबोधित करते हुए पशु पालन से आय को कैसे बढ़ाया जाए इस पर विस्तार से चर्चा की एव पशुपालन की विभिन्न योजनाओं पशुधन बीमा,वर्ष भर कैसे हरा चारा पायें व पशुओं के होने वाले विभिन्न रोंगों के लक्षणों के बारे में बताया। डा लाल बहादुर ने पशुओं में होने वाली बांझपन से संबंधित व टीकाकरण की जानकारी दी।
इस पशु आरोग्य मेले में जिले भर के पशुचिकित्सकों ने हिस्सा लिया।उपस्थित लोगों में से मुख्य रूप से डा0संजय सिंह, डा0 संजय कुमार ,डॉ0 रमेश यादव ,डॉ आलोक गौरव व पशुधन प्रसार अधिकारी राजेश कुमार गौतम ,गणेश गिरी ,अरविंद सिंह तथा वेट0 फार्मा0 सुरेंद्र प्रसाद, अरूण मिश्रा तथा चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भरत राम व राधाकृष्ण राम आदि लोग उपस्थित रहे।।
पशु मेले का संचालन डा0 राज भार्गव ने किया, एवं सभी उपस्थित लोगों का आभार मेला प्रभारी डॉक्टर मनोज राव ने किया।
