बलिया:भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने PM आवास(शहरी) में अवैध वसूली को लेकर जेई,सर्वेयर को हटाने के साथ किया जांच की मांग ,12 तक अल्टीमेटम 13 को होगा धरना प्रदर्शन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने PM आवास(शहरी) में अवैध वसूली को लेकर जेई,सर्वेयर को हटाने के साथ किया जांच की मांग ,12 तक अल्टीमेटम 13 को होगा धरना प्रदर्शन


    बाँसडीह।बाँसडीह नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को हो रही कठिनाइयों को लेकर आज भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा बाँसडीह मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी बाँसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य से मिला और उनको जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित पत्रक सौंपते हुये लाभार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया।
    जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित पत्रक में बताया गया है कि आवास योजना के लाभार्थियों का जियो टैग होने के बावजूद भी उनके खाते में आवास का पैसा ना  आना,कई आवेदन करने वाले  पात्र लाभार्थियों का लिस्ट में नाम ना आना या कट जाना, न0प0 में कई महीनो से जमे डूडा विभाग के जेई एवं सर्वेयर द्वारा अवैध धन वसूली एवं उसको यहां से हटाये जाने के साथ ही डूडा विभाग द्वारा पूरे मामले की जाँच कराये जाने की मांग की।
    भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि मोदी सरकार की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना भ्र्ष्टाचार का साधन बन गया है जिसमे डूडा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों सहित बाहरी लोग शामिल है साथ ही श्री ओझा  बाँसडीह में कार्य कर रहे विभाग के जेई को तत्काल हटाये जाने की मांग की उन्होंने कहा कि अगर एक चार दिन के भीतर जेई को बाँसडीह से नही हटाये जाने के साथ ही नगर पंचायत के लाभार्थियों के समस्याओं का समाधान नही किया गया तो वह डूडा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों के साथ 13 दिसम्बर को डूडा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पत्रक सौंपने वालो में राजेन्द्र सिंह,प्रमोद गुप्ता,शिवाकांत तिवारी,विजय सिंह,अग्निवेश गुप्ता,अमरनाथ पांडेय,सुग्रीव साहनी,अमित यादव, संजीत शर्मा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।