बलिया: तहसीलदार बाँसडीह ने किया नहर सिल्ट सफाई का किया औचक निरीक्षण,दिया यह निर्देश - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: तहसीलदार बाँसडीह ने किया नहर सिल्ट सफाई का किया औचक निरीक्षण,दिया यह निर्देश



    बांसडीह। सुरहाताल पंप कैनाल से निकलने वाली प्रमुख नहर व उसके माइनरों की सफाई का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी श्रीहरीप्रताप शाही के निर्देश पर सिल्ट सफाई का जायजा लेने के लिए तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा ने देवडीह ग्राम में औचक निरीक्षण किया। तहसील क्षेत्र के देवडीह गांव के चल रही सिल्ट सफाई को देखा। जांच के दौरान कहा कि सफाई 14 दिसम्बर तक पूर्ण कर अंतिम छोर तक पानी भेजने की व्यवस्था पूरी कर ली जाए।

     मुख्य विकास अधिकारी श्री बद्रीनाथ सिंह को जिले में सिल्ट सफ़ाई कार्य हेतु जिलाधिकारी बलिया द्वारा नोडल अधिकारी नामित करते हुए जनपद के सभी माइनर में हो रहे सिल्ट सफाई के कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।सभी जिलास्तरीय/ तहसील स्तरीय/ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नामित कर 14 दिसंबर तक सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है।डीएम ने भी अपने निर्देश में कहा है कि 14 दिसम्बर तक भीतर सफाई कार्य पूरा कर नहरों में पानी का प्रवाह किया जाए, जिससे फसलों की सिचाई प्रभावित न हो। कहा कि हर हाल में टेल तक पानी पहुंचाना होगा। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान मौके पर सिचाई विभाग के जे ई एवं मेठ व अन्य कर्मचारी कार्य कर रहे थे।तहसीलदार बाँसडीह ने कहा कि आगे भी आकस्मिक जांच जारी रहेगी।