बलिया:फ़ेसबुक पर अश्लील विडियो वायरल,आरोपी पर मुकदमा दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:फ़ेसबुक पर अश्लील विडियो वायरल,आरोपी पर मुकदमा दर्ज


    बाँसडीह।कोतवाली अंतर्गत एक गाँव मे एक युवक द्वारा युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल कर देने से हड़कम्प मच गया ।
    जानकारी होने पर युवती के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दिया।कोतवाली बाँसडीह प्रभारी निरीक्षक कमला सिंह यादव ने बताया कि  तहरीर मिलने के बाद वायरल वीडियो के मामले की आरोपी युवक के विरुद्ध आई पी सी की धारा 364,509,67A आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
    जानकारी के अनुसार इलाके के एक गाँव की युवती का पड़ोस के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।कुछ दिनों पहले युवक ने युवती के साथ अश्लील वीडियो बना कर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।इसी बीच लड़की के परिजनों ने किसी अन्य जगह शादी तय कर दिया।युवक ने लड़की से शादी तोड़ने का दबाव बनाने लगा लेकिन लड़की ने शादी तोड़ने से इनकार कर दिया।इसी बात से युवक ने युवती का अश्लील वीडियो फ़ेसबुक पर डाल कर वायरल कर दिया।