बलिया: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई,35 लोगो की बिजली गुल
बाँसडीह।अभी तक बकायेदारों के खिलाफ सख्त तेवर अपनाने से कतराते रहे बिजली विभाग ने अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने नगर पंचायत बाँसडीह में मंगलवार को अपने सख्त तेवर के दर्शन कराए।विद्युत वितरण खण्ड तृतीय उपकेंद्र बाँसडीह के अधिकारियों ने कस्बे के उत्तर टोला एवं बहादुरगंज में सघन चेकिंग अभियान चलाया ,जिसके बाद बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने राजस्व बकाये पर 35 बकायेदारों की बत्ती गुल कर दी एवं 15 बड़े बकायदारों को आर सी जारी किया।बकायेदारों में निहालु दिन खान, अभय नारायण तिवारी, राज देव तिवारी, शारदानन्द तिवारी, नन्दलाल सिंह, भीम चौहान, नाथा चौहान, आदि का कनेक्शन काटा गया ।उक्त बाबत जानकारी देते हुए विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय बाँसडीह के उपखण्ड अधिकारी राजकुमार यादव ने बताया कि नगर में चोरी एवं विधुत बकायेदारों को विजली बिल न जमा किये जाने के कारण बकायदारों की बिजली काट दी गई है। उन्होंने कहा कि यह महज शुरूआत भर है। उपखण्ड के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र के अवर अभियंता आलमगीर अंसारी एवं आनंद कुमार गौतम नोडल अधिकारी ने बताया कि भुगतान प्राप्त नहीं होने की दशा में ही विभाग को कनेक्शन काटना पड़ा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं ने पूर्व में तीन माह का समय लेकर पूर्ण भुगतान का आश्वासन दिया था। जिसकी अवधि व्यतीत हो जाने के बाद ही यह कार्रवाई की गई। राजकुमार यादव ने बताया कि बिजली उपभोक्ता समय से बिल का भुगतान करे अन्यथा विभाग के बकाया बिल का भुगतान नहीं किए जाने की दशा में विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। बता दें कि बाँसडीह कस्बे में बड़ी तादाद ऐसे लोगों की है, जिनके यहां बिजली विभाग का वर्षों से बिल बकाया है। लोग माफी की आस में भुगतान करने से गुरेज करते हैं। इसीका परिणाम है कि समय-समय पर बिल भुगतान करने पर अधिभार में छूट की घोषणा विभाग की ओर से किए जाने के बाद भी लोग बिल भुगतान को उत्साह नहीं दिखाते। ऐसे बकायेदारों की संख्या भी कम नहीं, जिनके यहां बिजली बिल 50 से 60 हजार तक बकाया है। ऐसे में विभाग की इस कार्रवाई को बिल माफी की आस लगाए बड़े बकायेदारों के लिए भी सख्त संदेश माना जा रहा है।चेकिंग के दौरान 9 लोगो को नए कनेक्शन दिये गए।


