बलिया:समर्पण दिवस के रूप मनायी गयी पं दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि
बाँसडीह।मंगलवार को भाजपा बाँसडीह मंडल के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि बाँसडीह मण्डल के हर सेक्टरों में समपर्ण दिवस के रूप में मनाई गयी। जहा विचार गोष्ठी के अलावा कार्यकर्ताओ ने आशिंक आर्थिक समपर्ण करने के साथ ही भाजपा के पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया। बाँसडीह नगर सेक्टर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद की सीख हमे जमीन से जुड़कर कार्य करने की प्रेरणा देता है और यह बताता है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे यही लक्ष्य भी होना चाहिये।आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र माल्यापर्ण के साथ ही सगठन के लिये आर्थिक राशि भी समर्पण किया।इस अवसर पर पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।बाँसडीह मण्डल के विभिन्न सेक्टरों में प्रवासी के रूप में शशिकांत सिंह,मुनजी कुमार,जवाहर सिंह,संजीत शर्मा और तेजबहादुर रावत के देख रेख में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई और कार्यकर्ताओं से समर्पण राशि लिया गया।इस अवसर पर निखलेश पांडेय, प्रमोद गुप्ता,राजेन्द्र सिंह,अंजनी तिवारी,सुग्रीव साहनी,राजू पटेल,अमित यादव,राजेश प्रजापति,अग्निवेश गुप्ता,राजेश प्रजापति,संटू कुमार,अमरनाथ पांडेय,श्यामजी वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बाँसडीह मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा और संचालन प्रवीण राजभर ने किया।
