बलिया:सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 81 मामलों में से 3 का मौके पर निस्तारण - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 81 मामलों में से 3 का मौके पर निस्तारण


    बांसडीह ।तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां सर्वाधिक मामले ग्राम पंचायतों में हुए कार्यों की अनियमितता, कोटेदारों के खिलाफ,व जमीन सम्बन्धी विवादो की  भरमार रही। कुल 81 मामलों में 3 का मौके पर निस्तारण किया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मामलों को समयावधि के अंतर्गत  निस्तारण करने का निर्देश दिया ।उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मोर्य ने सभी अधिकारियों को शेष प्रर्थना पत्रों की मौके पर  जाँच कर शीघ्र निस्तारण की बात कही।
     सहतवार निवासी अवधेश ने ठेकेदार द्वारा मजदूरी भूगतान नही करने की शिकायत किया।छितौनी निवासी इब्राहिम ने राशन कोटेदार राशन नहीं देने और कम मात्रा देने औरअधिक  मूल्य लेने संबंधी आवेदन दिया।साधनसहकारी समिति केवरा पर उर्वरक नहीं मिलने की शिकायत श्रीप्रकाश मिश्र ने किया।सभी आवेदन पत्रो को शीघ्र निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।इस मौके पर  81आवेदन आए जिसमे मात्र तीन का निस्तारण हुआ ।