बलिया:कार्मेल मिशन स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति अभियान चला कर लोगो को किया जागरूक
बांसडीह।कार्मेल मिशन स्कूल के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान का शनिवार को रैली निकाल लोगो को जागरूक किया। रैली बांसडीह सप्तर्षि चौराहे से होकर इलाहाबाद बैंक के रास्ते होते हुए बड़ी बाजार होकर चौराहे पर आकर। सभा में परिवर्तित हो गयी।
नशा मुक्ति अभियान के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राघवेंद्र प्रताप सिंह रहे ।उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा वास्तव में जीवन के लिये बहुत ही खतरनाक है।स्कूल के बच्चे और बच्चियों ने नशा के खिलाफ जो बात कही की नशा करने वाले सभी परिवार किये जाने वाले नशे से बर्बाद हो जाता है इस पर रोक लगनी चाहिये। वही नशा मुक्ति अभियान में बच्चो ने लोगो से अपील किया कि आप सभी शराब ,सिगरेट,पान मसाला को छोड़ दीजिये और संकल्प लीजिये की हम अपने परिवार को नशा से मुक्त बना कर एक स्वस्थ परिवार बनायेगे।
कार्मल मिशन स्कूल के बच्चों ने नाटक के माध्यम से नशा के प्रति किस तरह परिवार उजड़ता हैं कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम को देखने के लिये बांसडीह चौराहे पर जाम लग गया।लोग बड़ी उत्सुकता से बच्चों के कार्यक्रम को देख रहे थे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के अलावा प्रधानाचार्य आजो,अरविंद, नेजो ,प्रसांत आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन बिजेंद्र मिश्र ने किया।आभार बिद्यालय के प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव ने किया.
रिपोर्टर-रविशंकर पाण्डेय



