बलिया:मौजूदा सरकार किसान विरोधी है- हरेंद्र सिंह - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:मौजूदा सरकार किसान विरोधी है- हरेंद्र सिंह

    बांसडीह।समाजवादी पार्टी बांसडीह विधान सभा के पार्टी जोन प्रभारी,सेक्टर प्रभारी व बरिष्ठ कार्यकर्ताओ की बैठक शनिवार को संगठन की मजबूती व आगामी चुनाव के सम्बन्ध में आयोजित की गई।
    बैठक को संबोधित करते हुए सपा विधानसभा बांसडीह के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन में फेरबदल करने के लिये कर्मठ कार्यकर्ताओ को कमेटी में जगह देने,बूथ कमेटी को मजबूती प्रदान करने व नए संगठन को बनाने के लिये बैठक बुलाई गई हैं।उन्होंने कहा कि हमे हर हाल में आगामी आने वाले चुनावों में वापसी करनी हैं।मौजूदा सरकार किसान विरोधी हैं ।किसानों के साथ छलावा कर रही हैं।सुरहाताल के किनारे के गाँवो में  आयी भयंकर बाढ़ से किसानों की फसलें सहित अन्य उपयोगी चीजे बर्बाद हो गयी लेकिन अभी तक उनको कोई सहायता नही मिली।अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुप नही बैठेंगे। अब हम किसानों के लिये धरना प्रदर्शन, सड़क जाम भी करेंगे।

    बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव,बिजय यादव,चन्दन सिंह,ललन यादव बैशाखी,एजाज अहमद, छितेश्वर सिंह, शिवानन्द दुबे,नन्द लाल यादव,रामजी यादव,अनु सिंह, माण्डलु सिंह,छोटक राजभर,सज्जाद,भिखारी सिंह,बिनय गोंड़ आदि रहे।सभा का संचालन रविन्द्र सिंह ने किया।

    रिपोर्टर-रविशंकर पाण्डेय, बाँसडीह