बलिया : तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को रौंदा,छात्र की दर्दनाक मौत - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : तेज रफ्तार ट्रक ने छात्र को रौंदा,छात्र की दर्दनाक मौत


     बांसडीह । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवरा चट्टी पर स्कूल से घर जा रहे  14वर्षीय कक्षा तीन के छात्र बादल निवासी सुरहीया  को केवरा में तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला दिया जिससे कि छात्र की मौत हो गयी । मौके पर ग्रामीणों ने शव के साथ बाँसडीह सहतवार सड़क मार्ग को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।मौके पर  ग्रामीणों द्वारा  जिलाधिकारी को बुलाने और तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे । जिलाधिकारी के नही आने से ग्रामीण गुस्से में हो गए एवं उग्र होने पर ग्रामीणों द्वारा पथराव से बांसडीह कोतवाल के बलेरो का शीशा तोड़ दिया। काफी समझाने और अपर पुलिसअधीक्षक संजय कुमार एवं  उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए  जाने दिया।

    बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा के एक निजी स्कूल  एम डी पब्लिक स्कूल के कक्षा तीन का छात्र  बादल विद्यालय की छुट्टी होने पर साईकिल से अपने गाँव सुरहीया जा रहा था कि सहतवार की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।ग्रामीणों द्वारा सड़क पर शव रख कर सडक जाम कर दिया ग्रामीणों का कहना था कि तहसील दिवस सहित जिलाधिकारी बलिया के बार बार मांग करने के बाद भी स्कूल के आगे पीछे गति अवरोधक नहीं बनाया गया और जब तक घटना स्थल पर जिलाधिकारी नहीं आएंगे हम नहीं मानेगें। मौके पर पहुंचे
     मौके पर उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्या, पुलिस उपाधीक्षक दीपचन्द, बांसडीह प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ सहतवार, मनियर की पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने में लगी रही लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हो रहे थे । देर होते देख ग्रामीण उग्र हो गये और भीड़ से पत्थर चलने से बांसडीह कोतवाल की गाड़ी का शीशा फुट गया। ट्रक और चालक पुलिस की हिरासत में है।


    *सरकारी लापरवाही से हुई छात्र की मौत*

    ग्रामीणों का कहना है कि आकस्मिक दुर्घटना को रोकने के लिए हम सब ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस  पर सड़क पर गति अवरोधक बनाने के लिये आवेदन किया गया था ।6 माह पहले पत्र के माध्यम से हमलोगों को आवेदन के जबाब में लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया गया कि बारिश के मौषम समाप्त होने के बाद गति अवरोधक बना दिया जाएगा लेकिन अब तक नही बना ।ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी विभाग के लापरवाही से आज बादल की मौत हुई।