बलिया:नकल सामग्री के साथ एक को पकड़ा, कॉपी जब्त,विद्यालय ने किया रेस्टीकेट
फ़ोटो-इण्टर कालेज बाँसडीह में निरीक्षण करते तहसीलदार गुलाबचंद्रा
सुबह की पहली पाली में हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा के लिए बाँसडीह इण्टर कालेज में 532 परीक्षार्थियों एवं नरायनपुर के शुभनरायन सिंह इंटरकालेज पर कुल 457 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बना है जहां छात्र और छात्राओं को जांच के बाद ही विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा था।इण्टर कालेज बाँसडीह के केंद्र व्यवस्थापक हरेराम पाण्डेय ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में सख्ती को देखते हुए बाँसडीह इण्टर कालेज में 32 परीक्षार्थि अनुपस्थित रहे ।इण्टर में कुल 547 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों में हो रही सभी गति गतिविधियों की रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में हो रहा था। वही अंकूर पब्लिक स्कूल की केंद्र व्यवस्थापक डॉ नीतू सिंह ने बताया कि हाईस्कूल 326 परीक्षार्थियों में से 57 अनुपस्थित रहे।इण्टर में 616 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।
समरथ मेमोरियल कालेज में भी कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुआ।अंकूर पब्लिक स्कूल पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में खाद्य विपणन अधिकारी राकेश कुमार तिवारी, बांसडीह इंटर कालेज पर कृषि विभाग से वकील यादव मौजूद रहे। तहसील क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य एवं तहसीलदार बाँसडीह गुलाबचंद्रा व खाद्य रसद बिभाग के जिलापूर्ति अधिकारी गोपाल कृष्ण पाण्डेय ने जाकर औचक निरीक्षण भी किये।निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही मिला।परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच भी पुलिस उपाधीक्षक दीपचंद ने किया । क्षेत्राधिकारी परीक्षा केंद्र समरथ मेमोरियल कालेज पर पहुंचे तो वहां दो महिला सुरक्षा कर्मी नहीं मिली।शिवमंगल सिंह इंटरकालेज बेरुआरबारी में तीन कक्ष निरीक्षक जो बिभिन्न प्राथमिक विद्यालयों से थे नहीं पहंचे थे ।जिनकी अनुपस्थिति की सूचना संबंधित बिभाग के अधिकारी को दे दिया गया है ।कई अन्य केन्द्रो पर भी कक्ष निरीक्षक में डियूटी लगे शिक्षक अनुपस्थित रहें।


