यूपी बोर्ड परीक्षा ब्रेकिंग:हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में मुन्नाभाई गिरफ्तार
बांसडीह।बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने लाख कोशिशों के बाद भी मुन्ना भाई अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं ।शनिवार को शुभनरायन सिंह इंटरकालेज नरायनपुर परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में अपने भाई की जगह बैठ कर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को विद्यालय की आंतरिक जांच टीम के प्रभारी रविकांत पाठक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। इस संबंध में परीक्षा प्रभारी प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने रोज की भांति छात्रो का फोटो मिलान कर रहे थे कि अनुक्रमांक 2129013 का छात्र विक्की चौधरी का फोटो नहीं मिलने पर पुछताछ करने पर जो बात सामने आयी वह सुन सभी दंग रह गये ।विक्की चौधरी के स्थान पर उसका भाई मन जी चौधरी निवासी ग्राम लिलाधर थाना ब्रह्म पुर बक्सर परीक्षा दे रहा था।परीक्षा प्रभारी ने इस सम्बंध में स्टेटिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार ने जांच पड़ताल कर सम्बन्धित के खिलाफ कोतवाली बाँसडीह में मुकदमा पंजीकृत कराने की कार्यवाही की गयी है।
