Accident Breking: बलिया में भीषण सड़क दुर्घटना,तीन की मौत एक घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Accident Breking: बलिया में भीषण सड़क दुर्घटना,तीन की मौत एक घायल


    बांसडीह ।कोतवाली क्षेत्र के राजपुर चट्टी के समीप लगभग शाम के 6 बजे हुंडई ऑक्सियन्ट UP32 KL  9273 व मोटरसाइकिल UP60 AE 0289 की भीषण टक्कर हो गयी। इस आमने सामने की भीषण दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी ।जबकि एक युवक घायल हो गया।मृतकों में सहोडीह बड्सरी के मनोज पुत्र रामबचन उम्र 20,मंटू पुत्र पुर्नवासी उम्र 25,अनिल पुत्र दिहु 30 वर्ष एवं
    घायलो में अखिलेश पुत्र छठ्ठू राजभर शामिल है।प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि चारो एक ही मोटरसाइकिल पर थे।इधर कार सवार का पता नही चल पा रहा है।मौके पर बाँसडीह कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया है।