बलिया: इस समाज सेवी ने 120 लोगो को दिया खाद्य पदार्थ - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: इस समाज सेवी ने 120 लोगो को दिया खाद्य पदार्थ


    बाँसडीह।शुक्रवार को सामाजिक संगठन आवाज ए हिन्द के कार्यकर्ताओं ने बांसडीह नगर पंचायत के गरीब बस्ती वार्ड नं 2 एवं वार्ड नं 5 में राहत सामग्री वितरित करने का काम किया। राहत सामग्री में चावल एवं आलू दिया गया।
    उपजिलाधिकारी महोदय बांसडीह से परमीशन मिलने के बाद राहत सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ। राहत सामग्री उपजिलाधिकारी महोदय वह तहसीलदार महोदय ने राहत सामग्री के निरीक्षण करने के बाद राहत वाहन को रवाना किया। आवाज ए हिन्द के संस्थापक सुशांत राज भारत ने कहा कि आवाज ए हिन्द के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में घर घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाने का काम पूरे बांसडीह तहसील क्षेत्र में करते रहेंगे। सुशांत भारत ने कहा कि इस लड़ाई में सामाजिक संगठनों को आगे आना होगा। ये लड़ाई सिर्फ सरकारों के बस की बात नहीं। इसलिए हम सभी साथी लाक डाउन के दौरान ग़रीब, दिहाड़ी मजदूरों के घर घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेंगे। मुकेश सोनी ने कहा कि गरीब भूख से प्रभावित है और हम लोग गरीबों को चिन्हित कर राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेंगे। अभिषेक यादव ने कहा कि वर्तमान में शासन प्रशासन के कदम से कदम मिलाकर चलने का वक्त है। संगठन लगातार गरीबों के लिए काम करता रहेगा। इह दौरान शमशुल अंसारी भी मौजूद रहे।