बलिया लॉक डाउन: हिंदुस्तान कोरोना से लड़ रहा है, कृपया घरों में रहकर हमारा सहयोग करे - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया लॉक डाउन: हिंदुस्तान कोरोना से लड़ रहा है, कृपया घरों में रहकर हमारा सहयोग करे


    बाँसडीह।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बाँसडीह राजेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ जनता को घरों में रहने की लिए अपील कर रहे है।

    हिंदुस्तान वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है,आप हमारा सहयोग करे। आप सभी अपने अपने घरों में ही रहे।
    इस महामारी से सिर्फ इस सिर्फ घरों में रहकर ही बचा जा सकता है।
    प्रशासन आपकी दोस्त है ,आप घरों में रहकर हमारा सहयोग करे।
    बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर न निकले।
    दो पहिया वाहन,चार पहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
    हम सभी के सहयोग से कोरोना वायरस हिन्दुस्तान से मात खाकर समाप्त होगा।



    राजेश कुमार सिंह
    कोतवाली प्रभारी बाँसडीह
    जनपद-बलिया(उ0प्र0)