नई दिल्ली: देश भर के मेट्रो 31 मार्च तक बंद
केंद्र सरकार ने देश में सभी ऑपरेशनल मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर को सूचित करते हुए कहा है कि मेट्रो सेवाएं बंद करने से कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने में मदद मिलेगी. इस बारे में सभी राज्यों के मुख्य सचिव को भी सूचना दे दी गई है.
दिल्ली मेट्रो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए मेट्रो की सेवाएं 31 मार्च तक बंद की जाती है. हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो की आंतरिक ऑपरेशनल मेंटेनेंस जारी रहेगा. इसके अलावा मेट्रो परिसर की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे रहेगी.
