कोरोना वायरस उपडेट: देश मे हुई सातवी मौत,एक दिन में तीसरी मौत
67 साल के बुजुर्ग ने सूरत में तोड़ा दम
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देश मे सातवी मौत,मामला गुजरात से है कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. ये मामला गुजरात के सूरत का है. देश में ये कोरोना वायरस से सातवीं मौत है, जबकि गुजरात में कोरोना से होने वाली ये पहली मौत है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 67 साल के एक बुज़ुर्ग की सूरत के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कोरोना से पीड़ित ये शख्स दिल्ली और जयपुर से ट्रेन से यात्रा कर सूरत आया था.
मरीज पहले से ही किडनी और अस्थमा की बीमारी से जूझ रहा था. बता दें कि गुजरात में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सूरत से ही सामने आया था और यहां पर पहली मौत भी सूरत में हुई है. इसी के साथ रविवार को कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत हुई है.
इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. बिहार में इस महामारी से पहली मौत है. मृतक की उम्र 38 साल बताई गई.
