बलिया:सोने की गुल्ली देकर लोगो से ठगी करने वाले को रोमांचक तरीके से लोगों ने पकड़ा,जाने कौन है ये औऱ कैसे करता था ठगी
बांसडीह।बाँसडीह कस्बा के बैंको पर ठप्पे बाजो की नजर पड़ गयी है। आज लोगों ने एक ठप्पे बाज को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बैंक में पैसा गिनते समय युवती की नजर एक ठप्पे बाज पर पड़ गयी जिसने युवती को चार दिन पहले ही सोने की गुल्ली देकर उसका पैसा ले लिया था ।युवती बैंक में ही हल्ला कर लोगों के सहयोग से ठप्पे बाज को पकड लिया ।
कस्बा बांसडीह के कठबन्ह्वा निवासी कुंती पत्नी जयकिसुन राजभर अपनी बेटी वंदना के साथ मंगलवार को यूनियन बैंक से 10000,दस हजार रुपया निकाल कर गीन ही रही थी कि अचानक युवती की नजर एक युवक पर पड़ी और युवती ने उसे पकड़ कर चिल्लाने लगी।वही उपस्थित आम लोगों ने भी पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौप दिए। पूछताछ पर कस्बा निवासी बन्दना कुमारी ने बताया कि ये घटना मेरे साथ चार दिन पहले जब मै बैंक से पैसा निकाल कर आ रही थी तो रास्ते मे ये और इसके तीन चार के संख्या में साथी मुझे बहला फुसलाकर एक सोने की गुल्ली दे कर मेरा पूरा पैसा ले लिए थे। आज भी जब मै अपनी माँ के साथ बैंक से पैसा निकाल कर गीन रही थी कि अचानक इन लोगों पर मेरी नजर पड़ी तब तक एक आकर मेरे हाथ से पैसा छिनने लगा। तब हमने हल्ला किया तो बैंक में उपस्थित लोगों ने पकड़ा ।
आपको बता दे कि गत चौबीस जनवरी को दरांव निवासी अध्यापक श्रीनाथ सिंह से भी ठप्पे बाजो ने पचास हजार रुपए छीन लिए थे ।पुलिस हिरासत मे ब्यक्ति ने बताया कि मेरा नाम शिवजी मिश्र पुत्र परशुराम मिश्र निवासी बेदुआ मोहल्ला बलिया है। मैं अपने सहयोगी का नाम छोटे पुत्र नथुनी कमकर व बब्लू पुत्र गोपालजी गोड़,बताया। वही पुलिस उक्त अभियुक्त से पूछ ताछ कर रही है।हो सकता है कि पुलिस की जाँच में और भी लोगो के साथ ठगी की खुलासा हो सकता है।
कस्बा बांसडीह के कठबन्ह्वा निवासी कुंती पत्नी जयकिसुन राजभर अपनी बेटी वंदना के साथ मंगलवार को यूनियन बैंक से 10000,दस हजार रुपया निकाल कर गीन ही रही थी कि अचानक युवती की नजर एक युवक पर पड़ी और युवती ने उसे पकड़ कर चिल्लाने लगी।वही उपस्थित आम लोगों ने भी पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौप दिए। पूछताछ पर कस्बा निवासी बन्दना कुमारी ने बताया कि ये घटना मेरे साथ चार दिन पहले जब मै बैंक से पैसा निकाल कर आ रही थी तो रास्ते मे ये और इसके तीन चार के संख्या में साथी मुझे बहला फुसलाकर एक सोने की गुल्ली दे कर मेरा पूरा पैसा ले लिए थे। आज भी जब मै अपनी माँ के साथ बैंक से पैसा निकाल कर गीन रही थी कि अचानक इन लोगों पर मेरी नजर पड़ी तब तक एक आकर मेरे हाथ से पैसा छिनने लगा। तब हमने हल्ला किया तो बैंक में उपस्थित लोगों ने पकड़ा ।
आपको बता दे कि गत चौबीस जनवरी को दरांव निवासी अध्यापक श्रीनाथ सिंह से भी ठप्पे बाजो ने पचास हजार रुपए छीन लिए थे ।पुलिस हिरासत मे ब्यक्ति ने बताया कि मेरा नाम शिवजी मिश्र पुत्र परशुराम मिश्र निवासी बेदुआ मोहल्ला बलिया है। मैं अपने सहयोगी का नाम छोटे पुत्र नथुनी कमकर व बब्लू पुत्र गोपालजी गोड़,बताया। वही पुलिस उक्त अभियुक्त से पूछ ताछ कर रही है।हो सकता है कि पुलिस की जाँच में और भी लोगो के साथ ठगी की खुलासा हो सकता है।

