बलिया:मोटरसाइकिल-पिकअप में भिड़ंत ,एक कि मौत दो घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:मोटरसाइकिल-पिकअप में भिड़ंत ,एक कि मौत दो घायल

    बांसडीह। बांसडीह थाना क्षेत्र के बिधाभवन नारायणपुर तिराहे के पास पिकअप और मोटरसाइकिल टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जब कि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।मौके पर पहुचे कोतवाल ने  घायलों का इलाज हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।
    खबर है कि सोमवार की रात 11 बजे बांसडीह कोल्ड स्टोरेज से पिकअप वाहन (यूपी – 60T- 4907) मनियर जा रही थी एवं जानपुर मुड़ियारी की तरफ से बजाज डिस्कवर बाइक (यूपी- 60x – 3032) पर तीन युवक बांसडीह की तरफ आ रहे थे की चट्टी के आसपास ही भिड़ंत हो गयी।
     मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों में जानपुर मुड़ियारी निवासी दिलीप प्रजापति(30), सुजीत प्रजापति(25) और संतोष प्रजापति (28) शामिल थे। इस पिकअप और बाइक की टक्कर से तीनों युवकों गिर कर छटपटाने लगे।किसी ने हादसे की जानकारी डायल 112  और बाँसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिया।इसके बाद पुलिस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
    जिलाअस्पताल में इलाज के दौरान दिलीप प्रजापति की मौत हो गई।  दोनों घायल युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।तीनों युवक आपस मे एक ही पट्टीदार है।