कोरोना वायरस: हम होंगे कामयाब ,जनता कर्फ़्यू में बलिया का यह नगर पंचायत पूरी तरह से है लॉक डाउन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    कोरोना वायरस: हम होंगे कामयाब ,जनता कर्फ़्यू में बलिया का यह नगर पंचायत पूरी तरह से है लॉक डाउन

    बलिया:।जनपद के बाँसडीह नगर पंचायत आज पूरी तरह से देश के मुखिया Pm मोदी जी के आह्वाहन पर जनता कर्फ़्यू के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार है।
    समुचे नगर में दुकानें बंद है,बाँसडीह मुख्य सड़क सन्नाटे के साथ  एक भी वाहन के आवाजाही नही है।
    नगर की जनता,व्यापार मंडल,राजनैतिक संगठन, दो दिन पहले से ही सोशल मीडिया के माध्यम से जनता कर्फ़्यू का समर्थन कर रही है।
    नगर की जनता बता चुकी है कि कोरोना वायरस लड़ना है,और कामयाब होकर जीत भी दर्ज करानी है।