कोरोना अपडेट:लाउडस्पीकर से पुलिस कर रही है अपील,वीडियो देखें - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    कोरोना अपडेट:लाउडस्पीकर से पुलिस कर रही है अपील,वीडियो देखें


    बाँसडीह।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर कोरोना से बचने के लिए एक दिन का जनता कर्फ़्यू में तहसील क्षेत्र के लोगो ने जोरदार समर्थन देते मोदी जी को बता दिया कि हम कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है। 
    तहसील क्षेत्र के लोगो ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों से बाहर तक नही निकले।लोगो ने पूरे दिन सोशल मीडिया,परिवार,बच्चो के साथ बिता रहे है।
    जनता कर्फ़्यू के दौरान कस्बे में कुछ दवा की दुकान खुली रही।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसडीह पर एक भी मरीज नही दिखा,तहसील परिसर,कोतवाली परिसर,दुर्गा माता मंदिर सहित सभी जगहों पर सन्नाटा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी दुष्यन्त मौर्य एवं कोतवाल राजेश कुमार सिंह क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।कोतवाल राजेश कुमार सिंह लाउडस्पीकर से लोगो को  कोरोना वायरस का बढ़ता क्रम तोड़ने के लिए आप आज सुबह से रात 9 बजे तक घरों में रहने एवं इस वायरस के खिलाफ जो लड़ाई चल रही है उसमें सहयोग के करें। उन्होंने क्षेत्रवासियो से अपील किया कि अगर हम सभी मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे तो कोरोना को अवश्य ही भगाया जा सकता है।
    खरौनी,केवरा,हलपुर,देवडीह, सुल्तान पुर,पिण्डहरा एवं नगर के बड़ी बाजार,स्टेट बैंक,तहसील,चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा,सड़के सुनसान रही।