बलिया:असहाय,निरीह,गरीब,महिला,पुरुष व बच्चो के "श्रवण कुमार" बने बाँसडीह कोतवाल
बाँसडीह 29 मार्च 2020।आज लगातार दूसरे दिन पुलिस प्रशासन ने भूखे निरीह,असहाय, पुरुषों, बच्चो, महिलाओं को भोजन देकर बाँसडीह कोतवाल सभी लोगो के पालनहार के रूप में आगे आकर इस विषम परिस्थिति में मदद किया। कोतवाली क्षेत्र के कई ग्रामसभाओं में कस्बा बाँसडीह में वार्ड संख्या 2 एवं वार्ड 15 की यूनियन बैंक के पास कई वेसहरा लोगो के सहारा बन कर निस्वार्थ मदद करे रहे है।
क्षेत्र के सभी लोग इनकी कार्यप्रणाली से खुश होकर इनको सभी "(श्रवण कुमार)" कुमार के नाम से पुकार रहे है।इस कार्य मे इनके साथ भोला जी यादव,चंदन,श्रवण कुमार, सहित सभी पुलिस कर्मी क्षेत्र के सभी को अपना परिवार मानकर सेवा भाव से लगे हुए है।
राजेश कुमार सिंह ( कोतवाली प्रभारी बाँसडीह) ने की जनता से वादा किया है कि बाँसडीह में कोई भी व्यक्ति पुरूष, महिला, बच्चे भूखे नही रहेंगे ।
क्षेत्र के सभी स्थानों पर असहाय लोगो के मदद के तौर पर 5 किलो आलू,5 किलो आटा,5 किलो चावल,सरसो तेल,1 किलो नमक,माचिस एवं अन्य जरूरत के समान उपलब्ध कर रहे है।
क्षेत्र के सभी लोग इनकी कार्यप्रणाली से खुश होकर इनको सभी "(श्रवण कुमार)" कुमार के नाम से पुकार रहे है।इस कार्य मे इनके साथ भोला जी यादव,चंदन,श्रवण कुमार, सहित सभी पुलिस कर्मी क्षेत्र के सभी को अपना परिवार मानकर सेवा भाव से लगे हुए है।
राजेश कुमार सिंह ( कोतवाली प्रभारी बाँसडीह) ने की जनता से वादा किया है कि बाँसडीह में कोई भी व्यक्ति पुरूष, महिला, बच्चे भूखे नही रहेंगे ।
क्षेत्र के सभी स्थानों पर असहाय लोगो के मदद के तौर पर 5 किलो आलू,5 किलो आटा,5 किलो चावल,सरसो तेल,1 किलो नमक,माचिस एवं अन्य जरूरत के समान उपलब्ध कर रहे है।