बलिया: मानवीय मूल्यों की असाधारण मिशाल पेश किया, कोतवाल बाँसडीह ने - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: मानवीय मूल्यों की असाधारण मिशाल पेश किया, कोतवाल बाँसडीह ने


    बाँसडीह कोतवाल ने राजेश कुमार सिंह शनिवार को कोतवाली क्षेत्रों में भूखे बच्चो पुरुषों एवं महिलाओं को भोजन उपलब्ध कराकर क्षेत्र में मानवीय मूल्यों पर असाधरण मिशाल पेश किया है।
    बाँसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी एवं कोतवाली बाँसडीह परिवार के संयुक्त प्रयासों से नगर के वार्ड नं 2 एवं 15 के गरीब तबके को 130 लोगो को बना बनाया भोजन का पैकेट वितरण किया गया।वहीं क्षेत्र के पर्वतपुर,टीएस बंधा, जयनगर,सहित अन्य जगहों पर खाद्यान्न वितरण किया।
    कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे कोतवाली क्षेत्र में किसी को किसी भी हाल में भूखा नही रहने दिया जाएगा।
    कोतवाली प्रांगड़ के एक कमरे में अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना की गयीं है।इस बैंक से लॉक डॉउन में जरूरत मंदो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
    इसके अतिरिक्त शनिवार को जनपद मुख्यालय पर गरीब परिवारों में वितरित करने के लिए कोतवाली बाँसडीह पुलिस द्बारा 50 परिवारो के लिए 50 बोरियों में प्रत्येक मे
    5 केजी आटा 5 केजी चावल 5 केजी आलू 1 केजी प्याज 1 पैकेट नमक 1 शीशी तेल 1 पैकेट मसाला 2 माचिस सहायतार्थ भेजा गया।
    वही कोतवाली प्रभारी ने बाँसडीह की जनता से वादा किया है  कि बाँसडीह में कोई भी व्यक्ति पुरूष, महिला, बच्चे भूखे नही रहेंगे ।
    उन्होंने जनता से अपील किया है कि अगर आपके आस पास कोई भी जरूरतमंद ब्यक्ति हो तो निःसंकोच बताये बाँसडीह पुलिस परिवार आपकी मदद करेगी।