बलिया:पुलिस प्रसाशन एवं तहसील प्रसाशन मुस्तैद है लोगो की सेवा में - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:पुलिस प्रसाशन एवं तहसील प्रसाशन मुस्तैद है लोगो की सेवा में

    बाँसडीह।लॉक डॉउन में स्थानीय तहसील प्रसाशन सरकारी आदेशो एवं अपने दायित्वो का निर्वहन बहुत ही सकरात्मक तरीके से कर रहा है।उपजिलामजिस्ट्रेट दुष्यन्त मौर्य,तहसीलदार गुलाबचंद्रा एवं कोतवाल बाँसडीह राजेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा वालो,रेहड़ी,महिलाओ,बच्चों, भिखारी,मानसिक विक्षिप्त लोगो को दोनों समय नियमित रूप से भोजन उपलब्ध कर रहे है।
    भोजन वितरण में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है सोमवार को लगभग 600 परिवारों से ऊपर लोगो को सुबह एवं शाम को भोजन दिया जा रहा है।
    पश्चिम बंगाल के 10 परिवार एवं नेपाल के 2 परिवारों को भी सुबह शाम भोजन की व्यवस्था कोतवाल बाँसडीह ने करवाया है।
    पूरे तहसील क्षेत्र में कोतवाल बाँसडीह राजेश कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी एवं क्षेत्र के समाजसेवियों के संयुक्त प्रयासों से गरीब तबके के लोगो को बना बनाया भोजन वितरण कराया जा रहा है।इसके अतिरिक्त क्षेत्र के गरीब परिवारों में वितरित करने के लिए कोतवाली पुलिस द्बारा 50 परिवारो के लिए 50 बोरियों में प्रत्येक मे
    5 केजी आटा 5 केजी चावल 5 केजी आलू 1 केजी प्याज 1 पैकेट नमक 1 शीशी तेल 1 पैकेट मसाला 2 माचिस सहायतार्थ दिया जा रहा है।आ