बलिया:पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक से जरुरतमंदों की हो रही मदद,इस विषम परिस्थिति में आप भी करे योगदान
बाँसडीह।कोरोना वायरस की मार अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सभी मजदूरों,रिक्शा चालक,ठेला चालक,रोजगार ठप्प होने से मुसीबते दिनों दिन बढ़ रही है। सभी लोगो के समक्ष भोजन कि समस्या खड़ी हो गयी है।
इससे निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर समाजसेवियों के साथ मिलकर प्रशासन ने अन्नपूर्णा पुलिस पब्लिक बैंक की स्थापना किया है।ताकि सभी जरूरत मन्द लोगो की मदद की जा सके। पुलिस पब्लिक बैंक में सभी लोग अपनी स्वेच्छा से मदद कर रहे हैं। उसी मदद से पुलिस जरुरतमंदों में राशन वितरण के साथ तमाम सुविधाओं के अनुसार मदद कर रही है।अन्नपूर्णा बैंक स्थानीय कोतवाली में बनाया गया है।
कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र के समाजसेवी व्यक्तियों से अपील किया है कि आप इस कठिन समय मे लोगो की मदद के लिए आगे आकर पुलिस-पब्लिक बैंक में अपनी स्वेच्छानुसार सहयोग करे।