बलिया:सहतवार नगर पंचायत ने पेश किया मिशाल,"कोरोना" पीड़ितों के इलाज में एक दिन का वेतन दिया दान - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:सहतवार नगर पंचायत ने पेश किया मिशाल,"कोरोना" पीड़ितों के इलाज में एक दिन का वेतन दिया दान


    सहतवार।नगर पंचायत सहतवार 21 दिनों के लॉक डॉउन में अपने कार्यो से नित नई मिशाल पेश कर रहा है।नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी जन सेवा को ही अपना लक्ष्य बनाकर निश्वार्थ जनहित में कार्य कर रहे है।इस कार्य मे नगर पंचायत अध्यक्षा सरिता सिंह भी कदम से कदम मिलाकर चल रही है।नगर पंचायत सहतवार के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों ने कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए एक दिन की तनख्वाह देने का फैसला किया है।
    जमा की गई रकम मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता राहत कोष में दी जाएगी। नगर पंचायत सहतवार में अधिशासी अधिकारी एवं 41 कर्मचारी तैनात हैं।इनके वेतन से लगभग 25 हजार रुपये  एकत्रित हो जाएंगे। सहतवार के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत  सभी कर्मचारी एक दिन की तनख्वाह स्वेच्छा से कटा रहे हैं। इसमें नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है। सभी लोगों के एक दिन के वेतन से जमा धन राशि को शासन में भेज जाएगा।