बलिया:सहतवार नगर पंचायत ने पेश किया मिशाल,"कोरोना" पीड़ितों के इलाज में एक दिन का वेतन दिया दान
जमा की गई रकम मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता राहत कोष में दी जाएगी। नगर पंचायत सहतवार में अधिशासी अधिकारी एवं 41 कर्मचारी तैनात हैं।इनके वेतन से लगभग 25 हजार रुपये एकत्रित हो जाएंगे। सहतवार के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत सभी कर्मचारी एक दिन की तनख्वाह स्वेच्छा से कटा रहे हैं। इसमें नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है। सभी लोगों के एक दिन के वेतन से जमा धन राशि को शासन में भेज जाएगा।