बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस को डा० दीपक ने किया कोरोना के प्रति जागरूक - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस को डा० दीपक ने किया कोरोना के प्रति जागरूक



    बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशानुसार कोरोना से संबधित जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन कर पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के बारे में किया गया।इस जागरूकता संगोष्ठी मे पुलिसकर्मियों  को करोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के डॉक्टर दीपक कुमार ने बांसडीह कोतवाली  प्रांगण में जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी पुलिसकर्मियो को  विस्तृत जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारियों को जागरूक किया। कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव के तरीके बताए। साथ ही पुलिसकर्मियों को मुंह में मास्क लगाने व सैनिटाइजर साथ लेकर चलने के परामर्श भी दिए। कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के उपाय के साथ कोरोना के बारे में फैली भ्रांतियों और  दूर किया गया। इस जागरूकता अभियान मे क्षेत्राधिकारी दीपचंद,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक अजय यादव,उपनिरीक्षक चक्रपाणि मिश्रा,रवीन्द्र कुमार,कालीशंकर तिवारी, मृत्युंजय सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।