LIVE: पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में कोबिड-19 इकोनामिक रिस्पांस टास्क फोर्स का गठन किया गया है। राज्यों से संपर्क कर आर्थिक मुश्किलों को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
22 मार्च को ठीक 5:00 बजे दरवाजे पर खड़े होकर बालकनी या खिड़की के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें जो आपातकालीन सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं ।
आप ताली बजाकर, घंटी बजाकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और उनका हौसला बढ़ाएं ।
रविवार 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है।
आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर सभी इसका पालन करें 60-65 की आयु के ऊपर के व्यक्ति आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर नहीं निकले।
आज हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम खुद संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे।
इस वैश्विक महामारी से बचने में संयम बहुत जरूरी है भीड़ से बचें घर से बाजार निकलने से बचें ,बाज़ार में जाना भीड़ में जाना ठीक नहीं ।
कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग बहुत आवश्यक एवं कारगर भी है।
"हम स्वस्थ रहेंगे तो जग स्वस्थ रहेगा" संक्रमित होने से बचने के लिए संकल्प लेना होगा।
बहुत जरूरी हो तब तभी अपने घर से बाहर निकले, हो सके तो अपना काम अपने घर से ही करें।
पूरा विश्व इस संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है। पूरे देशवासियों ने कोरोना का डटकर मुकाबला किया।
