बलिया:शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण,युवक गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण,युवक गिरफ्तार

    बलिया। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले चिकित्सक को बैरिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
    सूत्रों के अनुसार बिहार के छपरा शहर अंतर्गत दहियावां टोला निवासी डा. राजेश कुमार सिंह क्षेत्र के एक गांव के 20 वर्षीया युवती से किसी तरह संपर्क हो गया। चिकित्सक शादीशुदा होते हुए भी अपने को कुंवारा बताया और युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। युवक शक्ल सूरत से अच्छा और डाक्टर है इसलिए परिवार के लोगो ने युवती से मिलने-जुलने की छूट दे दी।
     इस बीच शादी का झांसा देकर आरोपित चिकित्सक ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबध स्थापित किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह अचानक गायब हो गया। जब परिजनों ने युवक के बारे में जानकारी किया तो पता चला कि चिकित्सक पहले से ही शादी शुदा था।
     युवती की डाक्टरी मुआयना कराकर परिजनों ने 18 जुलाई 2019 को चिकित्सक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया। तब से पुलिस उक्त आरोपित की तलाश कर रही थी।
    एसएचओ संजय त्रिपाठी से घटना के बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले शादीशुदा चिकित्सक के घर कई बार दबिश देने के लिए बैरिया पुलिस गई थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाए थे। मुखबिर की सूचना पर ही मांझी के बिहार सीमा पर उक्त चिकित्सक की गिरफ्तारी की गई।