बलिया:गैर प्रान्त से आये दो लोगो को देख,नगर में मचा हड़कंप........
बाँसडीह।शुक्रवार की देर शाम सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म से मुम्बई प्रान्त एवं चेन्नई प्रान्त से आये दो युवकों के नाम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनधि के पोस्ट वायरल होने से नगर में हड़कम्प मच गया।
नगर पंचायत बाँसडीह के वार्ड नं 4 के निवासी डब्लू कमकर पुत्र सुरेन्द्र कमकर मुम्बई एवं शंकर कमकर पुत्र श्रीराम कमकर चेन्नई से वापस लौटे है।इसकी जानकारी स्थानीय लोगो की हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना नगर अध्यक्ष प्रतिनधि को दिया।
पोस्ट वायरल होने से लोगो मे हड़कम्प मच गया
हालांकि कुछ समय बाद ही एक स्थानीय पत्रकार द्वारा इसकी जानकारी चिकित्सा अधीक्षक एस के तिवारी,एवं दीपक गुप्ता को दी गयी।
इस सम्बन्ध में चिकित्सक द्वारा दोनों को चिकित्सा जांच हेतु स्वास्थ्य केंद्र बुलाया गया ।
नगर पंचायत बाँसडीह के वार्ड नं 4 के निवासी डब्लू कमकर पुत्र सुरेन्द्र कमकर मुम्बई एवं शंकर कमकर पुत्र श्रीराम कमकर चेन्नई से वापस लौटे है।इसकी जानकारी स्थानीय लोगो की हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना नगर अध्यक्ष प्रतिनधि को दिया।
पोस्ट वायरल होने से लोगो मे हड़कम्प मच गया
हालांकि कुछ समय बाद ही एक स्थानीय पत्रकार द्वारा इसकी जानकारी चिकित्सा अधीक्षक एस के तिवारी,एवं दीपक गुप्ता को दी गयी।
इस सम्बन्ध में चिकित्सक द्वारा दोनों को चिकित्सा जांच हेतु स्वास्थ्य केंद्र बुलाया गया ।