COVID-19: इटली में चीन से ज्यादा मौतें, अंतिम संस्कार के लिए सेना लगाई गई,जाने किस देश मे कितनी मौते एवं कितने संक्रमित - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    COVID-19: इटली में चीन से ज्यादा मौतें, अंतिम संस्कार के लिए सेना लगाई गई,जाने किस देश मे कितनी मौते एवं कितने संक्रमित

    इटली। चीन के बाद इटली दूसरा सबसे बड़ा ऐसा शहर है जहां पर अब तक सर्वाधिक मौतें हो चुकी हैं। आलम ये हो गया है कि इटली में मरने वालों का अंतिम संस्कार करने के लिए अब सेना को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यहां के दो अस्पतालों में संक्रमण से मरे हुए लोगों के शव रखे हुए हैं, इन सभी का अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी सेना को दी गई है। उनके ट्रक इन दोनों अस्पतालों के बाहर लाइन से खड़े हैं। इन्हीं में इनके शव ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
    कब्रिस्तान के प्रभारी जियोकोमो एंजेलोनी ने बताया कि रोजाना 24 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यह संख्या रोजाना की अधिकतम क्षमता से दोगुनी है। पूरे इटली में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 475 मौतें हुई थीं। 300 से ज्यादा मौतें अकेले लोंबार्डिया क्षेत्र में हुई। इटली के इसी क्षेत्र में आने वाले बर्गमो में चार हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं
    पूरा शहर लॉकडाउन
    कोरोना वायरस के चलते छह करो़ड़ की आबादी वाला इटली पूरी तरह लॉकडाउन है। 25 मार्च को खत्म होने वाले इस लॉकडाउन को ब़़ढाने का एलान कर दिया गया है। इस यूरोपीय देश में स्कूल, कॉलेज, रेस्तरां, पब, सिनेमा हॉल और संग्रहालय पूरी तरह बंद हैं। यूरोप में इटली के बाद ब्रिटेन की राजधानी लंदन भी लॉकडाउन की ओर ब़़ढ रहा है। लंदन के 40 अंडरग्राउंड स्टेशनों को बंद करने पर विचार हो रहा है।
    दुनिया में मृतकों की संख्या 9000 के पार
    दुनियाभर में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंक़़डा नौ हजार के पार हो गया है। अब तक 9020 मौतें हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा मामले यूरोप से सामने आ रहे हैं। यह खतरनाक वायरस विश्व के 172 देशों में पहुंच चुका है।

    सर्वाधिक प्रभावित देश के सूची 

    देश -- मौत -- संक्रमित
    चीन -- 3,245 -- 80,928
    इटली -- 3405 -- 35,713
    ईरान -- 1284 -- 18,407
    स्पेन -- 767 -- 17147
    फ्रांस -- 264 -- 9134
    अमेरिका -- 116 -- 9269
    ब्रिटेन -- 104 -- 2626
    दक्षिण कोरिया -- 91 -- 8565
    नीदरलैंड्स -- 58 -- 2051
    जर्मनी -- 28 -- 10,999