Nirbhaya case: निर्भया के दोषियों को कल होगी फांसी, परिवारवालों ने की अंतिम मुलाकात - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Nirbhaya case: निर्भया के दोषियों को कल होगी फांसी, परिवारवालों ने की अंतिम मुलाकात


    निर्भया को दोषियों को 20 मार्च को फांसी दी जानी है। इससे पहले चार दोषियों में तीन के परिजनों ने तिहाड़ जेल में अंतिम मुलाकात की। अक्षय ठाकुर के परिजन उससे मिलने नहीं आए हैं। दिल्ली की एक अदालत ने सभी दोषियों का जारी किया था डेथ वॉरंट। निर्भया को दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं।

    नई दिल्ली : निर्भया के दोषियों को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। इससे पहले निर्भया के
    तीन दोषियों से उनके परिवारवालों ने अंतिम मुलाकात की है। इस दौरान दोषियों के परिजन बंद कमरे में मिले। हालांकि एक और दोषी अक्षय के परिवारवाले अभी उससे मिलने नहीं आए हैं। अक्षय की पत्नी और उसके माता-पिता को मिलने के लिए बुलाया गया है। अक्षय की पत्नी बिहार के औरंगाबाद के एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर चुकी है


    ·         निर्भया गैंगरेप के दोषियों को कल सुबह 5.30 पर दी जाएगी फांसी
    ·         तीन दोषियों के परिजनों ने तिहाड़ जेल में अंतिम मुलाकात कर ली है
    ·         एक अन्य दोषी अक्षय ठाकुर के परिजन उससे मिलने नहीं आए हैं
    ·         निर्भया को दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं


    अक्षय से मिलने कोई नहीं आया
    अक्षय ठाकुर ने तिहाड़ के अधिकारियों को बताया था कि उसके परिवारवाले बुधवार को उससे मिलेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी के तलाक की अर्जी फाइल करने के बाद अब उसने अपने परिजनों से मिलने की उम्मीद छोड़ दी है।