कोरोना वायरस:जागरूकता के लिए मंडल अध्यक्ष ने दिया पत्रक
बाँसडीह।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लोगो मे जागरूकता तथा सरकारी विभागों में भी इसके बचाव के लिये उपाय के साथ आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिये आज भाजपा बाँसडीह मण्डल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने तहसीलदार बाँसडीह गुलाबचन्द्रा से मिलकर उन्हें एक पत्रक सौपा तथा नगर क्षेत्र सहित अन्य बड़े सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई के साथ ही जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग सरकार के मंशा के अनरूप किया।तहसीलदार बाँसडीह को सौंपे गये पत्रक में श्री ओझा ने बताया कि बाँसडीह तहसील मुख्यालय होने के कारण यहां सभी विभागों के कार्यालय है जहां रोज सैकड़ो लोग आते है जिसमे सावधानी आवश्यक है।साथ ही बाँसडीह नगर पंचायत में भी सफाई अभियान चलाने की मांग किया।भाजपा बाँसडीह मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंशा के अनरूप प्रशासनिक विभागों में सबसे पहले जागरूकता रहे और अधिकारी तथा कर्मचारी सजग रहे तभी वह आम जनता को जागरूक रख सकते है।