बलिया: क्षेत्र में मरकज एवं तबलीग जमात से आये लोगो की प्रसाशन कर रहा पड़ताल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: क्षेत्र में मरकज एवं तबलीग जमात से आये लोगो की प्रसाशन कर रहा पड़ताल

    कोतवाली बांसडीह क्षेत्र में मरकज व तबलीग जमात के लोगों के बारे में जानकारी करते हुए।

    बाँसडीह।कोतवाली क्षेत्र के सभी मस्जिदों के मौलवीयो से  (निजामुद्दीन मारकज)एवं तबलीग जमात से आये हुए व्यक्तियों से जानकारी कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने लिया।
     इस दौरान बड़ी बाजार स्थित  मस्जिद के मौलवी  हाफिज सईद ने बताया कि मरकज से हमारे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नही आया है।कोतवाल ने सभी मस्जिदो के मौलवियों से अपील किया कि अगर क्षेत्र में कोई आया है तो इसकी जानकारी प्रसाशन को दे एवं उनको अलग रहने की व्यस्था करे।