बलिया:"लॉक डॉउन" जाने तहसील क्षेत्र में कौन निभा रहा है ,अपनी जिम्मेदारी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:"लॉक डॉउन" जाने तहसील क्षेत्र में कौन निभा रहा है ,अपनी जिम्मेदारी

    बाँसडीह।लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए एक ओर जहां पुलिस को सख्‍ती बरतनी पड रही है वहीं दुसरी ओर लॉकडाउन के कारण गरीबो असहायों की मदद करने के लिए भी पुलिस का ममतामयी दिल भी नजर आ रहा है। एसपी देवेन्द्र नाथ के निर्देश पर सभी थाना में भी पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक का निर्माण कर गरीबो को भोजन कराया जा रहा है।तहसील मुख्‍यालय में रेवती बस स्‍टैंड के सामने,मुसहर बस्ती,दरकार बस्ती,यूनियन बैंक के पास वाली बस्ती, जीन बाबा के पास मुस्लिम परिवार,सुल्तानपुर, देवडीह,नारायणपुर,गोद्धप्पा में थाना कोतवाली के द्वारा लगभग 1000 गरीबो को भोजन कराया जा रहा है। संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है।थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्‍व में पुलिस कर्मी सडक से गुजर रहे दिव्यांगो,मानसिक विक्षिप्त,भिखारी, को रोक रोक खाना खिला रही है और उनसे घरों में रहने की अपील कर रही है। भोजन देने में भी सोशल डिस्‍टेसिंग का भी पूरा ख्‍याल रखा जा रहा है।बेजुबान जानवरो को भी प्रभारी द्वारा खाना दिया जा रहा है।

    क्षेत्र के युवा समाजसेवी भी असहायों की मदद तहसील प्रशासन के उपजिलामजिस्ट्रेट दुष्यन्त मौर्य एवं तहसीलदार  गुलाबचंद्रा के साथ कदम से कदम मिलाकर भोजन उपलब्ध करा रहे है।
    इन समाजसेवियों के लिए स्थानीय जनता एवं सोशल मीडिया पर प्रेरित करते हुए इनके कोरोना वाइरस से सुरक्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी किया जा रहा है।
    समाजसेवियों में  मुख्यतः आवाज-ए-हिन्द के सुशांत राज भारत,मुकेश सोनी,रमेश गुप्ता,सुजीत सिंह परिहार एवं टीम,पकड़ी क्लब के अभिजीत तिवारी सत्यम,नीतीश सिंह,संजीव कुमार एवं टीम ,ईंट भट्ठा संघ के मनोज सिंह एवं टीम क्षेत्र में लोगो की भोजन की दिक्कत को समाधान कर रहे है।