बलिया । जिले से सटे बिहार प्रान्त के सीवान जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 29 लोगों के मिलने के बाद बार्डर से सटे सात गांवो में पूरी रात पुलिस का पहरा रहा।कोतवाली बाँसडीह से सटे बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के पंजीवार गांव में केवल एक ही परिवार के सात सदस्य कोरोना से संक्रमित है।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में बार्डर से सटे सुल्तानपुर, भोजपुर, टिकुलिया, कीर्तिपुर, सारंगपुर, खेवसर व रघुवर नगर गांव पड़ते है। इन गांवों के लोगो को सुरक्षित रखने के लिए जहां पूरी रात पुलिस की निगरानी रही ।
घाघरा के तट पर शनिवार को बांसडीह कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह की देखरेख में पुलिस ने अपना कैम्प डाल दिया है। कोतवाल ने स्थानीय लोगो को जागरूक करते हुए हर हाल में उधर के लोग इधर,इधर के लोग उधर ना आ पाए निर्देश दिए गए है किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी एवं कोतवाली बाँसडीह को दी जाय।
मामले की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों में डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, एसपी देवेन्द्र नाथ, एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य, तहसीलदार गुलाब चन्द्र, सीओ दीपचंद ने बार्डर पर जायजा लेकर कई जरूरी निर्देश दिए थे। वही सीवान प्रशासन की ओर से इलाके को सील कर पंजीवार गांव सेनेटाइजेशन शुरू किया गया है।