PM मोदी की मुख्यमंत्रीयो के साथ आज होगी बैठक,लॉक डॉउन पर होगा फैसला
कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. 21 दिनों के इस लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल को है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. बैठक में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है.