असम: लॉक डॉउन में शराब की दुकान में लूट - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    असम: लॉक डॉउन में शराब की दुकान में लूट


    यह घटना असम के शिवसागर नगर इलाके में मंगलवार की शाम को घटी. लॉकडाउन की स्थिति का फायदा उठाकर बदमाशों ने शिवसागर कस्बे के स्टेशन चारली इलाके में शराब की दुकान को लूट लिया.


    कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन जारी है. इसी वजह से नशे की लत रखने वाले लोग खासतौर पर परेशान हैं. उन्हें लॉकडाउन की वजह से शराब नहीं मिल पा रही है. ऐसे में असम के शिवसागर में कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने एक शराब की दुकान में तोडफोड़ की और लाखों रुपये की शराब की बोतलें चुरा लीं.
    रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शिवसागर नगर इलाके में मंगलवार की शाम को घटी. लॉकडाउन की स्थिति का फायदा उठाकर बदमाशों ने शिवसागर कस्बे के स्टेशन चारली इलाके में शराब की दुकान को लूट लिया.