कोरोना: यूपी में 15 जिलों के हॉटस्पॉट होंगे सील, जरूरी सामान लेने भी नहीं जा सकेंगे - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    कोरोना: यूपी में 15 जिलों के हॉटस्पॉट होंगे सील, जरूरी सामान लेने भी नहीं जा सकेंगे


    लखनऊ।उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने बुधवार को अहम फैसला लिया है. सरकार ने 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का निर्णय लिया है. हॉटस्पॉट वो क्षेत्र हैं जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
    यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. यानी 9 अप्रैल से 15 अप्रैल सुबह तक 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों में ये पाबंदी जारी रहेगी. इन इलाकों में जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी और लोगों की किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. यानी लॉकडाउन में जो खाने-पीने या दूसरी जरूरी चीजें लाने की मोहलत थी, वो भी इस दौरान नहीं मिलेगी. किसी भी जरूरत की चीज के लिए सरकार से संपर्क करना होगा और सामान की होम डिलीवरी की जाएगी.
    यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील किया है, वह हैं- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर.