बलिया : गेहूं की फसल पर मुसीबत बनकर टूटा बिजली का तार,दस बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख
सहतवार।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खानपुर के मनौली मौजा में सोमवार की दोपहर में बिजली के शार्टशर्किट की चिंगारी से लगी आग में किसानोंं की दस बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक खानपुर के मनौली मौजा में 11 हजार एचटी तार के टकराने से निकली चिंगारी गेंहू की फसल लगे खेत में गिरी।जिसकी वजह से पंचानंद पाठक, ज्ञानेन्द्र पाठक, सुमेर पाठक, मदन पाठक, हरदेव गुप्ता, रमाकांत पाठक, गरजू राम, छितेेश्वर चौधरी, गणेश पटेल के गेहूं का खेत जलकर राख हो गयी।लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया गया।सूचना पर तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा, हल्का का लेखपाल पहुंचकर खेतों का जायजा लिया।गेहूँ की खेत की खड़ी फसल जल जाने से किसानों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
@Puspendra Tiwari(Sindhu)