अच्छी ख़बर: यह समाजसेवी लाक डाउन मे कर रहे है गरीब,असहायो की मदद
बांसडीह।कोरोना संकट के बीच गरीब,मजलूमों को कोई परेशानी न हो इसके मद्देनजर भाजपा नेता अजय शंकर पाण्डेय"कनक" खाद्य सामग्री पैकेट वितरण में दिन रात लगे हुए हैं।
सोमवार को भाजपा नेता ने ग्रामसभा केवरा,पूरा,पीठाइच,शेरियां, चौकन,डूहीमुंशी में सैकड़ो जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री पैकेट वितरित करने के साथ ही आर्थिक मदद किये।भाजपा नेता ने लोगों से सरकार के दिशानिर्देशों के पालन करने कर घर मे ही रहने का निवेदन किया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सहतवार दिनेश तिवारी,बृजेश सिंह,संजीत शर्मा,गोलू पटेल मौजूद रहे।
@Puspendra Tiwari(Sindhu)
सोमवार को भाजपा नेता ने ग्रामसभा केवरा,पूरा,पीठाइच,शेरियां, चौकन,डूहीमुंशी में सैकड़ो जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री पैकेट वितरित करने के साथ ही आर्थिक मदद किये।भाजपा नेता ने लोगों से सरकार के दिशानिर्देशों के पालन करने कर घर मे ही रहने का निवेदन किया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सहतवार दिनेश तिवारी,बृजेश सिंह,संजीत शर्मा,गोलू पटेल मौजूद रहे।
@Puspendra Tiwari(Sindhu)