बलिया:बलिया से सटे बिहार के इस जिले के इस गांव में कोरोना संक्रमितो के मिलने से प्रशासन एलर्ट,DM ने दिया आवश्यक निर्देश - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:बलिया से सटे बिहार के इस जिले के इस गांव में कोरोना संक्रमितो के मिलने से प्रशासन एलर्ट,DM ने दिया आवश्यक निर्देश


    बलिया। बिहार के सिवान जनपद के रघुनाथपुर एवं पंजीवार में कोरोना संक्रमित मरीजो के मिलने से इन जिलों से सटे बलिया में हड़कम्प मच गया शुक्रवार को जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सुल्तानपुर दीयर नरहन घाट का मौके पर निरीक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मातहतों को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में बिहार की तरफ से कोई व्यक्ति नदी के रास्ते बलिया जनपद में प्रवेश न करें और न ही बलिया जनपद का कोई व्यक्ति यहां से नदी पार करके बिहार की तरफ जाने पाए क्योंकि बिहार के जनपद सिवान में रघुनाथपुर ब्लॉक एवं पंजीवार में काफी व्यक्तियों में करोना पॉजिटिव पाया गया है।
    बिहार प्रदेश के सीवान जिले के पंजवार गांव में 11 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। इस तरह सीवान में कुल पॉजीटिव केस 29 हो गए हैं, जिसमे पंजवार में 23 लोग (एक ही परिवार के 21 लोग, 2 अन्य पड़ोसी) शामिल है।