नई दिल्ली: PM मोदी कल देंगे देश को संदेश, सुबह 9 बजे जारी करेंगे वीडियो - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    नई दिल्ली: PM मोदी कल देंगे देश को संदेश, सुबह 9 बजे जारी करेंगे वीडियो

    लॉकडाउन के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर दी जानकारी 
    • पीएम मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन का किया था ऐलान
    • कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन


    कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।' पीएम मोदी का यह ट्वीट सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के बाद आया है।

    इस बैठक में राज्यों ने केंद्र से मेडिकल किट, बकाए पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की है, साथ ही राज्यों ने केंद्र से पूछा कि लॉकडाउन कब तक लागू रहेगा?

    प्रधानमंत्री मोदी का यह वीडियो संदेश राष्ट्र के नाम संदेश जैसा ही होगा। लोगों ने जिस तरह से आगे बढ़कर लॉकडाउन का पालन किया है और बचे हुए दिनों में भी ऐसे ही लॉकडाउन का पालन करें और पैनिक न करें, इसी को लेकर पीएम मोदी अपनी बात रखेंगे। हालांकि लॉकडाउन आगे बढ़ाने की कोई घोषणा कल के वीडियो संदेश में नहीं होगी। सरकार का लॉकडाउन को आगे भी कोई इरादा नहीं है।

    इस वीडियो संदेश में पीएम मोदी लोगों को रोजमर्रा की चीजों को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर भी अपनी बात रखेंगे। वहीं, गुरुवार को पीएम
    मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान भी खाने-पीने और उसे जरूरी सामान की आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए कहा, साथ ही लॉकडाउन का पालन कराने की हिदायत दी।