बलिया : सभासद ने 150 परिवारों को दिया डस्टबीन,कहा स्वच्छ वार्ड तो नगर भी स्वच्छ होगा
बांसडीह,बलिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासन द्वारा नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के तहत गुरुवार को नगर पंचायत में डस्टबीन का वितरण किया गया। चेयरमैन सुनील सिंह के निर्देशानुसार नगर पंचायत के बड़ी बाजार स्थित वार्ड नंबर पांच में वार्ड सभासद अनमोल गुप्ता द्वारा वार्ड के 150 परिवारों में सूखा कचरा और गिला कचरा हेतु डस्टबीन का वितरण किया।
इस दौरान सभासद अनमोल गुप्ता ने कहा कि जब वार्ड स्वच्छ रहेगा तभी नगर स्वच्छ होगा। सभी वार्डवासी कुड़ा कचरा डस्टबीन में डाले ताकी गन्दगी ना फैले। डस्टबीन होने से लोग खुले में या सड़कों पर कचरा इत्यादि नहीं डालेंगे।
यह भी पढ़े -बलिया : विवाहिता से मारपीट और दहेज की मांग पर पति,सास,ससुर,समेत पांच पर FIR
यह भी पढ़े -बलिया : नाबालिक किशोरी को भागने के मामले में संगीन धाराओं में युवक पर FIR दर्ज
यह भी पढ़े -बलिया : मोटरसाइकिल और टेंपो की टक्कर में चार घायल
सभासद अनमोल गुप्ता ने बताया कि वार्ड के 150 परिवारों को नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से हमें डस्टबीन मिला था जिसे हमने वार्ड वासियों को वितरण कर दिया।नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी रोज सुबह नगर के विभिन्न स्थानों पर आती है डस्टबीन मिलने से लोगो को कचरा इत्यादि फेकने में सहायक होगी।