बलिया : अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद एक गिरफ्तार
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सामने से मुखबिर की सूचना पर एक बोलेरो में तस्करी के लिये जा रही 35 पेटी शराब बरामद कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।वही इस तस्करी में शामिल एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया।प्रकरण में पुलिस ने दो शराब तस्करों व संबंधित शराब दुकान के अनुज्ञापी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बे के चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा चौराहे पर अपने हमराहि कांस्टेबल अखिलेश यादव,इंद्रजीत गुप्ता के साथ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की जांच कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बांसडीह सीएचसी के सामने सड़क पर सफेद बोलेरो खड़ी कर के पास की शराब की दुकान से कुछ शराब खरीदकर बिहार ले जाने ले लिये प्रयासरत हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जैसे ही बोलेरो गिरफ्त में लेने का प्रयास किया। गाड़ी में बैठा एक तस्कर वहां से भाग निकला,जबकि पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम महेश राय निवासी नयागांव जिला सारण बिहार बताया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें आफ्टर डार्क ब्लू की 17 पेटी और 8 पीएम स्पेशल की 18 पेटी कुल 35 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए चालक ने बताया कि गाड़ी से निकलकर भागने वाले व्यक्ति का नाम आलू है और वह उसी के गांव का रहने वाला है।
प्रकरण में बरामदगी के बाद पुलिस ने शराब की जांच की तो पाया कि बरामद शराब अनुज्ञापी रमावती देवी निवासी डुमरी थाना फेफना व सेल्समैन सूरज गुप्ता निवासी माधोपुर थाना बांसडीहरोड द्वारा मिलीभगत कर नाजायज रूप से बेचा जा रहा है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कारवाई में जुटी है।