बलिया : तार टाइट करते समय खंभे से गिरा प्राइवेट लाइनमैन,जिला अस्पताल में भर्ती - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : तार टाइट करते समय खंभे से गिरा प्राइवेट लाइनमैन,जिला अस्पताल में भर्ती




    बांसडीह,बलिया। बिजली के खंभे के टूटने से खंभे पर चढ़ा प्राइवेट लाइनमैन नीचे गिर गया ,घटना में कर्मी की पैर फ्रैक्चर हो गया।

     बांसडीह कस्बे के वार्ड न 10 निवासी नंदन चौहान पुत्र स्व हरिहर चौहान विधुत उपकेंद्र देल्हुआ में प्राइवेट लाइनमैन के रूप में तैनात है। शुक्रवार को वह अन्य विधुत कर्मियों के साथ सीमेंट के बिजली खंभे पर चढ़कर विद्युत् तार टाइट कर रहा था इसी दौरान विधुत खंभा बीच से क्षतिग्रस्त  होकर टूट गया और खंभे पर चढ़ा कर्मी नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में घायल कर्मी को अन्य कर्मियों द्वारा बेरूआरबारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिलास्पताल रेफर कर दिया।जहां उसका उपचार चल रहा है।