बलिया : सड़क दुर्घटना में युवा व्यापारी समेत दो की मौत,दो गंभीर रूप से घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : सड़क दुर्घटना में युवा व्यापारी समेत दो की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

     

    मृतक - शुभम सोनी (फाइल फोटो)

    बांसडीह (बलिया)।  बलिया बांसडीह मार्ग पर गुरुवार देर रात बाइक व टेंपो के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक व टेंपो चालक की मौत हो गयी। मोटर साइकिल सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद पहुचीं पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया। जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। 

    स्थानीय कस्बे के वार्ड न पांच निवासी शुभम सोनी पुत्र त्रिलोकी सोनी ,मनीष जायसवाल पुत्र मदन जायसवाल व लव जायसवाल एक ही बाइक से बलिया से मांगलिक कार्य में निमंत्रण से वापस लौट रहे थे । इसी दौरान बांसडीह रोड थाने के समीप घने कोहरे के कारण विपरीत दिशा से जा रही टेंपो से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। 

    घटना के बाद जहां टेंपो का ड्राइवर शिवम गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। वहीं बाइक सवार तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना की आवाज और टेंपो के यात्रियों का शोरगुल सुनकर पास में मौजूद पुलिसकर्मी वहां पंहुचे और आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया । जहां डाक्टरों ने बाइक।सवार शुभम सोनी व ड्राइवर शिवम वर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी दो अन्य युवक मनीष व लव को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया।घटना के बाद परिजन मनीष को वाराणसी के ट्रामा सेंटर और लव को मऊ लगे जहां उनका इलाज चल रहा है।

    घटना के सूचना मिलने पर शुभम सोनी के घर हाहाकार मच गया,इस घटना पर सहसा किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा था,शुभम के पिता त्रिलोकी सोनी बदहवास हो गए।घटना की सूचना पर युवा व्यापारी के घर स्थानीय लोग शोक संवेदना प्रकट करने के लिए जुटने लगे। शुक्रवार को अपनी अपनी दुकान बंद कर स्वर्ण व्यापारियों ने शोक संवेदना प्रकट किया।