बलिया : इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयोजित हुआ नसबंदी शिविर, 60 महिलाओं का हुआ ऑपरेशन
बांसडीह (बलिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील के अलग-अलग गांवों से आई 60 महिलाओं की नसबंदी डॉ सी पी पांडे , डॉ प्रणव कुणाल व महिला डॉ यशस्वी सिंह द्वारा की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ व्यंकटेश मउआर ने बताया कि ठंड का मौसम होने के बावजूद भी अच्छी तादाद में ऑपरेशन संपन्न हुए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं की लगातार मॉनिटरिंग व समझाइश की साथ ही नसबंदी के लिए महिलाओं को लाने व ले जाने की व्यवस्था किए जाने से नसबंदी के लिए महिलाओं की तादाद बढ़ रही है। नसबंदी के बाद महिलाओं को कुछ देर आराम करने के लिये विशेष रूप से टेंट लगाकर बिस्तर आदि की व्यवस्था की गयी थी। बताया कि इस बार विशेष रूप से निदेशालय से अनुमति लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया गया है।