बलिया : जेसीबी की टक्कर से ई रिक्शा पलटा, चार घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : जेसीबी की टक्कर से ई रिक्शा पलटा, चार घायल



    बांसडीह (बलिया)।बांसडीह सहतवार मार्ग पर रविवार को सुरहिया गांव के पास जेसीबी की टक्कर से ई रिक्शा पलट गया। घटना में चार व्यक्ति घायल हो गये जिसमें से दो व्यक्तियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

    ई रिक्शा चालक जवाहर पासवान सवारी लेकर सहतवार से बांसडीह की ओर जा रहा था। इसी बीच सुरहिया गांव के पास विपरीत दिशा की तरफ से सहतवार जा रही जेसीबी ने उसे टक्कर मार दिया। घटना में ई रिक्शा सवार शैलेन्द्र,  बिट्टू, व धर्मदेव निवासी बैरिया घायल हो गए।

    मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सहतवार पंहुचाया । जहां से गंभीर हालत में जवाहर पासवान व शैलेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायल बैरिया के हैं वे बांसडीह अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे।